चेहरे के लिए घरेलू फेसपैक



चेहरे के लिए घरेलू फेसपैक


नींबू और आलू से बना फेसपैक- 

नींबू में पाए जानें वाले अद्भुत गुण विटामिन सी और सिट्रिक एसिड त्वचा में निखार प्रदान करने के साथ अन्य समस्याओं का समाधान करता है।इसके साथ यदि आलू का उपयोग किया जाए, तो आलू भी त्वचा के रंग को साफ कर सुंदर, गोरा और चमकदार बनाने में अहम भूमिका निभाता है।
  • इस पैक को बनाने के लिए आप एक कच्चे आलू को कस लें।
  • कसे हुए आलू का रस निकालकर उसमें आधा नींबू का रस मिला लें।
  • फिर रूई के टुकड़े की मदद लेकर मिश्रण को चेहरे एवं गर्दन पर लगाए और 20 मिनट तक लगा रहने दें।
  • इसके बाद त्वचा को सादे पानी से धो लें।

चावल के आटे का फेस पैक-

चावल केवल खाने के लिए ही नहीं बल्कि खूबसूरती बढ़ाने में भी मददगार है। चेहरे पर चावल का फेसपैक लगाने से सनबर्न, ब्लैकहैड्स और टैनिंग जैसी समस्याओं से राहत मिलेगी। स्किन को बिना नुकसान पहुंचाए यह मृत कोशिकाओं को निकाल देता है। चावल का फेसपैक लगाने से चेहरे पर निखार आता है।
  • इस फेसपैक को बनाने के लिए आधा कप चावल ले,और उसे अच्छे से पीस लें|
  • फिर इसमें 4-5 बूंदे नारियल तेल की मिलाकर चेहरे पर लगाएं।
  • सूखने पर धो लें। इस पैक से स्किन निखर जाएगी।

पपीता फेस पैक-

त्वचा के लिए अच्छा होता है और स्किन की deep  cleaning करता है। सैंडलवुड dead skin को हटाने और आपके रंग को उज्ज्वल करने के लिए भी काम करता है।
  • इस मिश्रण को बनाने के लिए 1/4 कटोरा पपीता, 1/2 चम्मच चंदन के पाउडर, 1/2 चम्मच एलो वेरा जेल और गुलाब जल लें।
  • फिर पपीता को मैश करें, इसमें चंदन पाउडर और एलोवेरा जेल जोड़ें और अच्छी तरह मिलाएं।
  • गुलाब जल की कुछ बूंदें जोड़ें और सब कुछ अच्छे से मिलाएं।
  • इसे अपने चेहरे पर लगाएं और इसे लगभग 20 मिनट तक सूखने दें।
  • अपने चेहरे को नल के पानी से साफ करें।
  • अच्छा परिणाम के लिए सप्ताह में 2-3 बार इस फेस पैक को लागू करें।

खीरे का फेस पैक-

खीरे में ऐसे तत्व होते हैं जो स्किन को ठंडक देते हैं और इसके प्रयोग से ड्राय स्किन से राहत मिलती है।दूसरी ओर गुलाबजल त्वचा के PH संतुलन को बनाए रखने में मदद करता है, और अतिरिक्त तेल को नियंत्रित करता है|
  • इस फेस पैक को बनाने के लिए आधे खीरे का बना लें|
  • इसमें गुलाबजल की कुछ बूंदें जोड़ें,और इसे अच्छे से मिला ले |
  • इस पैक को चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाएं। फिर चेहरे को सादे पानी से धो लें।

शहद और दूध से बना फेसपैक-

शहद त्वचा के दोष को दूर करने वाला एक प्राकृतिक तत्व है। शहद में एंटीबॉयोटिक और एंटीऑक्सीडेंट गुण व दूध में लैक्टिक एसिड के गुण पाए जाते हैं। इन दोनों तत्वों से बना मिश्रण त्वचा के दाग धब्बे को दूर करने के साथ कई तरह की समस्याओं को दूर करने में मदद करता है। दूध से त्वचा की सफाई होती है। जिससे त्वचा के रंग में निखार आता है।
  • इस फेसपैक को बनाने के लिए 1 बड़ा चम्मच शहद और 1 बड़ा चम्मच कच्चा दूध लें।
  • इसके बाद दोनों सामग्रियों को मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें।
  • इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 2-3 मिनट तक मालिश करें और फिर 20 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • कुछ समय के बाद सादे पानी से अपना चेहरा धो लें।

मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक-

जिनकी स्किन ऑयली होती है,उनके लिए यह बहुत कारगार उपाय है।यह अतिरिक्त sebum और तेल को हटा देता है और deep cleaning, removing dirt आदि समस्याओं को दूर करने के लिए उपयोग करते है।
  • इसके पेस्ट के लिए 1 tbsps. मुल्तानी मिट्टी में 2 tbsps. गुलाबजल और शहद मिलाएं।
  • इसे चेहरे पर अच्छे से लगाए, सूखने पर धो लें।
  • अगर आप चाहे तो मुल्तानी मिट्टी की जगह चंदन पाउडर भी ले सकती है।

अंडे का फेस पैक-

अंडे का सफेद आपकी त्वचा को तत्काल लिफ्ट और चमक देता है। वे त्वचा के छिद्रों को कस लें और त्वचा और महान तेल त्वचा को टोन करें।
  • इस मिश्रण को बनाने के लिए 1 egg white, 1 बड़ा चमचा चने का आटा और नींबू के रस की कुछ बूंदें लें|
  • अंडे को अच्छे से फेटे और फिर चने का आटा और नींबू का रस इसमें जोड़ें।मिश्रण को ठीक से मिलाएं ले।
  • इसे पेस्ट को अपने चेहरे पर सावधानीपूर्वक लागू करें और इसे 10-15 मिनट तक छोड़ दें या जब तक यह सूख न जाए।
  • इसे पहले गर्म पानी के साथ और फिर ठंडा पानी के साथ इसे धो ले ।
  • शुष्क त्वचा के लिए इसे उपयुक्त बनाने के लिए पैक में शहद का एक चम्मच डाल ले ।
  • बेहतर परिणाम के लिए सप्ताह में इसे 1-2 बार इस फेस पैक को लगाए।

पुदीने का फेस पैक-

पुदीने की पत्तियों में सैलीसिलिक एसिड पाया जाता है और इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते है |इस फेस पैक से आपकी स्किन को ठंडक प्रदान करता है|  यह फेस पैक हर तरह की स्किन पर सूट करता है।
  • इस पैक को बनाने के लिए पुदीने के पत्तों को धोकर पीस लें |
  • फिर इसमें 1 चुटकी हल्दी मिक्स करके इसे अच्छे से मिलाए|
  • इस पेस्ट को चेहरे पर सामान रूप से लगाएं और सूखने पर धो लें।
  • अच्छे परिणाम के लिए इस पैक को सप्ताह में दो बार उपयोग करें।

ठंडे दूध का फेस पैक-

दूध में भरपूर कैल्शियम और विटामिन डी होता है|ठंडे दूध से तैयार फेस पैक चेहरे पर कलींजर की तरह काम करता है और बहुत सी स्किन प्रॉब्लम से राहत दिलाता है।ठंडा दूध मुंह पर लगाने से स्किन चमकने लगती है और काफी नरम हो जाती है।
  • इस पैक को तैयार करने के लिए 2 tbsps. ठंडे दूध में 1 Tsp. शहद मिलाये|
  • इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और फिर सूखने के बाद चेहरे को धो लें।Click here

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ